खिताबी सिक्सर लगाने उतरेगी रोहित की मुंबई, RCB से खेलेगी पहला मैच

नई दिल्लीआईपीएल संचालन परिषद ने आईपीएल 2021 के प्रोग्राम की घोषणा की. इस टूर्नमेंट का आयोजन हिंदुस्तान में ही होगा और इसके मुकाबले अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नै, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में आयोजित कराए जाएंगे. कोविड-19 वायरस के कारण आईपीएल 2020 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हुआ था. आईपीएल का पहला मुकाबला नौ अप्रैल को चेन्नै में गत विजेता मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेला जाएगा.
5 बार की विनर है मुंबईरोहित की कप्तानी वाली मुंबई 5 बार खिताब अपने नाम कर चुकी है. छठी बार अभियान की आरंभ विराट की कप्तानी वाली आरसीबी के विरूद्ध करेगी. मुंबई ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में खिताब जीते हैं.
दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 30 मई को आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. अहमदाबाद में ही प्लेऑफ मुकाबले भी खेले जाएंगे. आईपीएल लीग के 56 मुकाबलों में से चेन्नै, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु में 10-10 मैच आयोजित किए जाएंगे, जबकि अहमदाबाद और दिल्ली आठ-आठ मैचों की मेजबानी करेंगे. इस बार किसी भी टीम का घरेलू मैदान नहीं होगा. सभी टीमें लीग चरण में छह में से चार जगह पर खेलेंगी.
ऐसी है टीमरोहित शर्मा, आदित्य तरे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, क्विंटन डि कॉक, राहुल चाहर, सूर्यकुमार यादव, क्रिस लिन, मोहसिन खान, सौरभ तिवारी, ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्ने, नाथन कुल्टर नाइल, पीयूष चावला, जेम्स नीशम, युद्धवीर चरक, मार्को जेनसन, अर्जुन तेंडुलकर