IND vs SA: अर्शदीप ने ही नहीं खुलने दिया शतकवीर का खाता

IND vs SA: अर्शदीप ने ही नहीं खुलने दिया शतकवीर का खाता

नई दिल्ली हिंदुस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पर्थ में टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 राउंड का मुकाबला खेला जा रहा है इस मैच में हिंदुस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन बनाए थे हिंदुस्तान के लिए सूर्यकुमार यादव ने सबसे अधिक 40 गेंद में 68 रन की पारी खेली उनके अतिरिक्त कोई बल्लेबाज नहीं चल पाया 134 रन के उत्तर में दक्षिण अफ्रीका की आरंभ अच्छी नहीं रही अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर क्विंटन डिकॉक को आउट कर दिया डिकॉक 3 गेंद खेलने के बाद 1 रन ही बना पाए अर्शदीप की यह गेंद ऑफ स्टम्प से बाहर की तरफ जा रही थी इस गेंद को डिकॉक ने ड्राइव करने की प्रयास की लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेट के पीछे चली गई दूसरे स्लिप में खड़े केएल राहुल ने कैच लपक लिया है

एक गेंद बाद अर्शदीप ने भी फिर कमाल दिखाया और पिछले मैच में बांग्लादेश के विरूद्ध शतक ठोकने वाले रिलो रुसो का शिकार किया अर्शदीप की यह गेंद ऑफ स्टम्प की लाइन पर थी इस पर रुसो ने लेग साइड में शॉट खेलने की प्रयास की लेकिन गेंद उनके बल्ले पर नहीं आई और सीधा उनके पिछले पैड से जा टकराई इसके बाद टीम इण्डिया ने एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की अर्शदीप ने रोहित को इशारा किया कि गेंद शायद लेग स्टम्प को छोड़ते ही निकल जाती लेकिन रोहित ने रिव्यू लेने का निर्णय लिया और यह टीम के अधिकार में आया रीप्ले में साफ नजर आया कि गेंद मिडिल स्टम्प की लाइन पर थी सीधे विकेट को हिट करती इस तरह रुसो की पारी का अंत हो गया और वो खाता भी नहीं खोल पाए

जसप्रीत बुमराह की गैरहाजिरी में अर्शदीप सिंह नयी गेंद से कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं पाक के विरूद्ध ओपनिंग मैच में भी उन्होंने नयी गेंद से पाक के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का शिकार किया था अर्शदीप ने उस मैच में 4 ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लिए थे उन्होंने 10 गेंद डॉट फेंकी थी इसके बाद नीदरलैंड्स के विरूद्ध मैच में भी अर्शदीप सफल रहे थे उन्होंने दो विकेट लिए थे हालांकि, इस मैच में उन्होंने दोनों विकेट अंतिम के ओवरों में लिए थे यानी वो पावरप्ले और डेथ दोनों ओवर में अब तक विकेट लेने में सफल रहे हैं