8 छक्के जड़ एलेक्स हेल्स ने जमाया तूफानी शतक, बना डाला टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर

ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश में इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स ने तूफानी शतकीय पारी खेलते हुए टूर्नामेंट का इतिहास बदल डाला। महज 56 गेंद पर 110 रन की इस पारी की बदौलत सिडनी थंडर्स ने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ 5 विकेट पर 232 रन का स्कोर बनाया। यह टूर्नामेंट में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। हेल्स का बीबीएल में लगाया गया यह पहला शतक है।
सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर्स के बीच शुक्रवार को खेला गया बिग बैश लीग का मुकाबला टूर्नामेंट का इतिहास बदलने वाला रहा। टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे थंडर्स के लिए ओपनर एलेक्स हेल्स ने धमाकेदार शतकीय पारी खेली और टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 232 रन बनाया। यह टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। थंडर्स की टीम ने 2017 में बनाए गए होबार्ट हरिकेन्स के बनाए गए सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा।
हेल्स ने जमाया तूफानी शतक
पारी की शुरुआत करने आए हेल्स ने महज 56 गेंद पर 110 रन की पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। 26 गेंद पर चार छक्के और 5 चौकों की मदद से हेल्स ने अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद भी उन्होंने आक्रमण जारी रखा और अगले 25 गेंद पर 50 रन और बनाते हुए शतक ठोक डाला। 51 गेंद पर हेल्स ने 7 छक्के और 9 चौके की मदद से शतक पूरा किया।
बिग बैश लीग में सबसे बड़ा स्कोर
सिडनी थंडर्स के नाम अब टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इससे पहले साल 2017 में मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम ने 222 रन बनाए थे जिसे होबार्ड हरिकेन्स ने पीछा करते हुए 223 रन बनाकर जीत हासिल की थी। मेलबर्न स्टार्स की टीम ने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ 219 रन बनाए थे जो टूर्नामेंट का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है।