जानें भारत-साउथ अफ्रीका मैच से पहले पिच रिपोर्ट

IND vs SA Pitch Report: हिंदुस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 का एक बड़ा और अहम मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाना है. यह मुकाबला रविवार 30 अक्टूबर 2022 को भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से प्रारम्भ होगा. उससे पहले यह जानना महत्वपूर्ण हो जाता है कि इस मैदान की पिच का नेचर कैसा है. ऑस्ट्रेलिया में जारी टूर्नामेंट में बारिश ने भी कई मैचों को प्रभावित किया है यहां भी मौसम खुला नहीं है लेकिन फोरकास्ट के अनुसार मैच के दौरान बारिश नहीं होने की बात कही जा रही है.
पर्थ में इस टूर्नामेंट में अभी तक तीन मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से दो मैच चेज करने वाली टीम ने जीते हैं. इसके अतिरिक्त तीनों मैचों का औसत स्कोर इस पिच पर पहली पारी में केवल 133 का रहा है. पहला मैच यहां अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच हुआ था जिसमें गेंदबाज दोनों तरफ से हावी नजर आए थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के विरूद्ध यहां 158 रनों का लक्ष्य चेज कर जीत हासिल की थी. सबसे यादगार मुकाबला जो यहां हुआ वो था पिछला मैच पाक और जिम्बाब्वे का जिसमें 1 रन से बाबर आजम की टीम को हार झेलनी पड़ी और 131 का लक्ष्य चेज नहीं हो पाया था.
जानिए कैसा है पर्थ की पिच का मिजाज?
अब यदि पर्थ की पिच की बात करें तो वाका जितना नहीं लेकिन यह पिच और मैदानों के हिसाब से अधिक उछाल भरी है. यहां तेज गेंदबाजों को सहायता मिलती है. इसके अतिरिक्त जितना खेल आगे बढ़ता है लेग स्पिनर्स भी इस मैदान पर जलवा बिखेर सकते हैं. खास बात यह है कि आज यहां एक मैच पहले पाक और नीदरलैंड के बीच होना है यानी उपयोग हुई पिच पर ही हिंदुस्तान और साउथ अफ्रीका आमने-सामने होंगी. तो इसका मतलब यह है पिच थोड़ा स्लो हो सकती है और लो स्कोरिंग मैच भी आज देखने को मिल सकता है. वहीं ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों तूफानी मौसम जारी है क्षेत्रीय समय के हिसाब से शाम 7 बजे मैच प्रारम्भ होगा तो हवा जारी रहेगी और शुरुआती ओवरों में स्विंग गेंदबाजों को सहायता मिल सकती है.
कैसा है भारत-साउथ अफ्रीका का हेड टू हेड रिकॉर्ड?
भारत और साउथ अफ्रीका के टी20 इंटरनेशनल में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो भारतीय टीम ने 13 मुकाबले जीते हैं तो प्रोटियाज ने 9 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. टीम इण्डिया के पास एक लाभ जो रहेगा वो यह कि टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के विरूद्ध 5 में से 4 मैच जीती है. पिछले पांच मैचों की बात करें तो भी टीम इण्डिया ने 3 मुकाबले जीते हैं और केवल एक में उसे हार मिली है. हाल ही में हिंदुस्तान में खेली गई सीरीज भी रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने 2-1 से अपने नाम की थी.
दोनों टीमों की संभावित Playing 11
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), राइली रूसो, ट्रिस्टन स्टब्स, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वायन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज शम्सी/मार्को यानसन.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन/हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.