ज्योतिष के अनुसार यहां जानिए कब होगी आपकी शादी

चाहे लड़का हो लड़की शादी हर किसी के जीवन का खूबसूरत और हसीन पल होता है। लेकिन अक्सर लोगों को उत्सुकता होती है कि उनकी शादी कब होगी। ऐसे में आप हस्त रेखा को देखकर शादी की तारीख से लेकर शादी के बाद के जीवन के बारे में जान सकते है। आज हम बताते हैं कि कैसे आप जान सकते हैं कि आपकी शादी किस उम्र में होने वाली है।
कब होगी आपकी शादी:
अगर आपको हाथ में यहाँ पर सिंगल लाइन देखने को मिल रही है तो इसका मतलब आपकी शादी 25 साल की उम्र में होगी, वहीं अगर 2 लाइने है तो 28 की उम्र में और वहीं अगर 3 दिखाई दे तो 30 की उम्र में आपकी शादी होगी।
यदि किसी स्त्री के हाथ में विवाह रेखा के आरंभ में द्वीप चिन्ह हो तो उसका विवाह किसी धोखे से होगा। इसलिए शादी को लेकर सावधान रहें।
यदि कोई रेखा विवाह रेखा को काट दे तो उस व्यक्ति का वैवाहिक जीवन परेशानियों भरा होता है वहीं विवाह रेखा का मध्य में खण्डित हो जाना विवाह के टूटने के संकेत हैं।