WHATS APP में जल्द ही आएंगे बड़े बदलाव, FB की तरह कर सकेंगे लॉग आउट

WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी का विरोध हर जगह किया जा रहा है, लेकिन इस ऐप की लोगों की आदत सी हो चुकी है। ऐप में उपभोक्ता की सुविधा के लिए नए-नए फीचर्स दिए जाते हैं। वहीं जल्द ही व्हाट्सऐप में एक नया फीचर देखने को मिलने वाला है, जिसकी सहायता से हमें व्हाट्सऐप पर आ रहे निरंतर मैसेज से निजात मिल सकता है। ऐप के नए लॉग आउट फीचर की बात कर रहे है।
फेसबुक की तरह कर सकेंगे लॉग आउट:
रिपोर्ट्स के अनुसार दरअसल हम WhatsApp पर 24x7 लॉग इन रहते हैं, जिसके कारण हमें व्हाट्सऐप पर मैसेज आते ही रहते हैं। जिससे बचने के दो ही रास्ते थे, या तो फोन का डाटा बंद रखें या फिर ऐप को डिलीट कर दें। लेकिन अब उपभोक्ता व्हाट्सऐप को भी फेसबुक की तरह लॉग आउट कर पाएंगे और जब चाहें लॉग इन कर सकते है।
ऐपल और एंड्रॉयड यूजर्स कर सकेंगे इस्तेमाल:
WhatsApp का नया लॉग आउट फीचर WhatsApp मैसेंजर और WhatsApp बिजनेस दोनों ही वर्जन में दिया जाने वाला है। ऐपल और एंड्रॉयड उपभोक्ता दोनों इस फीचर का उपयोग कर सकते है। हालांकि इस फीचर को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।