ट्रंप का चीन को बड़ा झटका! ब्लैकलिस्ट हुईं ये मशहूर कंपनियां

वॉशिंगटन: कोरोना वायरस की शुरूआत के बाद से अमेरिका और चीन के बीच तनाव देखने को मिल रहा है, जिसके बाद यूएस ने ड्रैगन के खिलाफ कई कड़े फैसले लिए हैं। इस बीच एक बार फिर से अमेरिका ने चीन को झटका दिया है। दरअसल, अमेरिकी रक्षा विभाग ने गुरुवार को नौ और चीनी कंपनियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है, जिनमें फोन निर्माता कंपनी शाओमी का नाम भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक, इसे कथित तौर पर चीनी सेना के स्वामित्व या नियंत्रण में होने के चलते ब्लैकलिस्ट किया गया है।
40 से ज्यादा कंपनियां अब तक हो चुकी हैं ब्लैकलिस्ट
आपको बता दें कि अमेरिकी रक्षा विभाग ने पिछले साल जून में कांग्रेस को ऐसी कंपनियों की प्रारंभिक लिस्ट जारी की थी, जिनको असैनिक फर्म के तौर पर संचालन करते वक्त सैन्य संबंध माना जाता है। इसके बाद दिसंबर 2020 में लिस्ट में कुछ और कंपनियों के नाम जोड़ दिए गए। वहीं हाल ही में गुरुवार को अपडेट की गई लिस्ट के बाद अब तक 40 से ज्यादा कंपनियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है।
ट्रंप ने कार्यकारी आदेश परल किए थे हस्ताक्षर
रक्षा विभाग ने यह फैसला साल 1999 में एमेंडमेंड किए गए राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण अधिनियम की धारा 1237 की वैधानिक आवश्यकता के मुताबिक लिया है। आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते साल नवंबर में एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किया था, जिसके बाद अमेरिकी लोगों के ब्लैकलिस्टेड फर्मों में निवेश करने पर रोक लग गई। साथ ही इन कंपनियों में शेयर रखने वाले लोगों को इनसे बाहर निकलने के लिए 11 नवंबर 2021 तक का समय दिया गया था।
अमेरिकी रक्षा विभाग ने जिन कंपनियों को ब्लैकलिस्ट किया है, उनमें
फोन निर्माता कंपनी शोओमी
एडवांस्ड माइक्रो-फेब्रिकेशन इक्विपमेंट इंक (AMEC)
लुओकॉन्ग टेक्नोलॉजी कॉर्पोरेशन (LKCO)
बीजिंग झोंगगुंकुन डेवलपमेंट इन्वेस्टमेंट सेंटर (GOWIN) सेमीकंडक्टर कॉर्प
ग्रैंड चाइना कंपनी (GCAC)
ग्लोबल टोन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (GTCOM)
चाइना नेशनल एविएशन होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (CNAH)
और कमर्शियल एयरक्राफ़्ट कॉर्पोरेशन ऑफ़ चाइना (COMAC)