कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राजस्थान में कोविड-19 जाँच की मूल्य तय

राजस्थान में कोविड-19 के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे है. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग कोविड-19 की जाँच करा रहे है लेकिन निजी प्रयोगशाला में उन्हें यह जाँच कराने के लिए अब तक 1200 रुपये का शुल्क देना पड़ रहा था. ऐसे में अब सीएम अशोक गहलोत ने आम लोगों को राहत देते हुए निर्णय किया है कि प्रदेश की निजी प्रयोगशाला में कोविड के लिए होने वाला आरटीपीसीआर टेस्ट अब 800 रुपए में किया जाएगा.
शनिवार को चिकित्सा विभाग की वीडियो कांफ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने यह बात कही. इस दौरान चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, चिकित्सा राज्यमंत्री डॉक्टर सुभाष गर्ग समेत चिकित्सा विभाग के आला ऑफिसर उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री की ओर से इस विषय में घोषणा होने के बाद जल्द ही इसके औपचारिक आदेश जारी कर दिए जाएंगे.
राजस्थान में हो रहे हैं केवल आरटीपीसीआर टेस्ट
बता दें कि राजस्थान में कोविड-19 जाँच के लिए केवल आरटीपीसीआर टेस्ट ही किए जा रहे है. मुख्यमंत्री गहलोत ने बोला कि एंटीजन टेस्ट के लिए चाइना से जो किट आई थी, वो फर्जी निकली. सभी किट को वापस चाइना भेजना पड़ा. उन्होंने बोला कि नया एंटीजन टेस्ट भी कार्य का नहीं रहा.
गांवों में भी फैल रहा कोविड-19
मुख्यमंत्री गहलोत ने बोला कि लोगों को यह भ्रम है कि गांवों में कोविड-19 नहीं फैल रहा है. जबकि सच यह है कि अब तक कोविड-19 से जो मृत्यु हुई है, उनमें से करीब 700 मौतें राजस्थान की ग्रामीण इलाकों में हुई है. उन्होंने हर विधानसभा में एक सीएचसी को आधुनिक बनाने की बात कही. साथ ही बोला कि वैक्सीन से अधिक कार्य तो मास्क करेगा.