आर्मी तक पहुंची वैक्सीन, रिटायर्ड सैन्य कर्मियों का टीकाकरण

नई दिल्ली: देशभर में एक मार्च से कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का दूसरा फेज शुरू हो चुका है। इसमें 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों और 45 से 59 साल के ऐसे लोग, जो किसी तरह की गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, उनका टीकाकरण किया जा रहा है। इस बीच खबर है कि अब बहुत जल्द सेना के रिटायर्ड कर्मियों के लिए भी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू होगा।
मंत्रालय ने दी वैक्सीनेशन की मंजूरी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सेवा अस्पतालों में वयोवृद्धों और सशस्त्र बलों के कर्मियों के आश्रितों के वैक्सीनेशन के लिए मंजूरी दे दी गई है। सशस्त्र बलों की चिकित्सा सुविधाओं के पंजीकरण पूरा होने के बाद कोविन पर ये प्रक्रिया अगले हफ्ते से शुरू हो सकती है। इस बात की जानकारी सेना की ओर से दी गई है।
देश में जारी है दूसरे चरण का वैक्सीनेशन
देश में 16 जनवरी से कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई है। सबसे पहले देश में स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन के कर्मचारियों को वरीयता दी गई। इसके बाद अब दूसरे चरण में 60 साल के ऊपर के लोगों और 45 वर्ष से ज्यादा आयु के गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को टीका दिया जा रहा है।
देशव्यापी टीकाकरण प्रोग्राम के तहत पांच मार्च को करीब 15 लाख लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है। जबकि अब तक कुल 1.94 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वायरस का टीका दिया जा चुका है।
वैक्सीनेशन के बीच देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं। देश के करीब नौ राज्यों में तेजी से कोरोना का प्रसार हो रहा है। जिसके बाद केंद्र से लेकर राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं और संक्रमण को काबू करने के लिए जरुरी कदम उठा रही हैं।