नई संसद में सुरंग, रास्ता जाएगा पीएम आवास तक

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति को नई संसद तक पहुंचना अब और भी आसान होगा। बता दें कि नई संसद में ऐसे तीन टनल तैयार किए जा रहे है, जो पीएम आवास, उपराष्ट्रपति आवास और संसद में सांसदों के चैंबर से जोड़ें जाएगें।
सिंगल लेन
एक अंग्रेजी मीडिया के रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि नई संसद में बनाए जाने वाले टनल्स सिंगल लेन के होगें, जिसका इस्तेमाल कुछ खास लोग ही कर पाएगें। वहीं, सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि नई संसद तक पहुंचने के लिए गोल्फ कार्ट (Golf cart) का इस्तेमाल होगा।
राष्ट्रपति भवन से नहीं जोड़ें जाएंगे टनल
इस टनल्स को राष्ट्रपति भवन से नहीं जोड़ा गया, क्योंकि राष्ट्रपति भवन की दूरी कम है और संसद आने के लिए समय सारणी निर्धारित होती है। सेंट्रल विस्टा रीडेवलपमेंट प्लान (Central Vista Redevelopment Plan) ने भी इस बारे में जानकारी साझा की है। CVRP के अनुसार, पीएम आवास व उपराष्ट्रपति आवास पीएमओ साउथ ब्लॉक और नॉर्थ ब्लॉक की ओर होगा। वहीं ट्रांसपोर्ट और श्रम शक्ति भवन के पास सांसदों के चैंबर होगें।
आम रास्तों से होगें टनल्स
वहीं सूत्रों ने बताया है, “सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में आगंतुकों और पर्यटकों के संसद तक पहुंच को बेहतर बनाने की रणनीति के रूप में वीआईपी मूवमेंट्स के लिए हाई सिक्योरिटी की जरूरत है जो आम रास्तों से अलग होगी। उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के आवास, मंत्री और सांसदों के लिए चैंबर संसद भवन के करीब ही प्रस्तावित हैं।”