ये प्यारी सी 'डिमांड' भी कर दी, Sonu Sood ने बिहार की बहन के लिए दिखाई दरियादिली

कोविड-19 वायरस के कारण बीते वर्ष हुए लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने प्रवासी श्रमिकों की सहायता करके लोगों का दिल जीता। उन्हें इस दौरान गरीबों के देवदुत और दरियादिल सोनू जैसे नाम मिले। अब लॉकडाउन समाप्त हुए भले ही महीनों बीत चुके हैं, लेकिन सोनू सूद की दरियादिली रुकने का नाम नहीं ले रही। एक बार फिर ट्विटर पर बिहार की एक बहन की गुहार पर सोनू ने उन्हें अगरबत्ती बनाने की मशीन भेजकर लोगों का दिल जीत लिया है।
इस बार सोनू से सहायता मांगने वाली लड़की ज्योति ने उन्हें अपना भाई बना लिया है। बिहार की रहने वालीं ज्योति ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'सोनू सूद भैया, मेरा नाम ज्योति है और मैं बिहार की रहने वाली हूं। आप हर किसी की सहायता कर रहे हैं, मेरी भी थोड़ी सहायता कर दीजिए। मुझे अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए एक अगरबत्ती मेकिंग मशीन चाहिए ताकि मैं अपने परिवार का और अपने बच्चों की भूख मिटा सकूं। '
अब ज्योति ने जब सोनू सूद से सहायता मांगी तो उसे सहायता मिलना तो तय था ही, लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ जो सोनू सूद के फैंस का दिल जीत ले गया है। सोनू ने अपनी इस बहन की सहायता भी की और उनसे प्यारी से डिमांड भी की है। सोनू सूद ने इस ट्वीट का उत्तर देते हुए लिखा है, 'चलो अब बिहार में अगरबत्ती भी बनाकर देख लेते हैं। आपको अगरबत्ती बनाने की मशीन भेज रहा हूं, पहला पैकेट मुझे देना। '
हाल ही में सोनू सूद उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने पानी की समस्या से जूझ रहे यूपी के बुंदेलखंड क्षेत्र झांसी और उसके इर्द गिर्द के इलाकों में पानी की समस्या को दूर करने के लिए पहल की। उन्होंने झांसी की एक बूढ़ी अम्मा का वायरल वीडियो देखने के बाद गांव के लोगों के लिए हैंडपंप लगवाए थे।